यशोमती मैया का नंदलाला

आर्या भद्रा जीवनी | Arya bhadra biography

आर्या भद्रा एक चाइल्ड आर्टिस्ट यानी बालकलाकार है। वह हिंदी टेलीविजन मे एक्टिव है। सोनी टेलीविजन चैनल पर नया पौराणिक धारावाहिक ” यशोमती मैया का नंदलाला ” शुरू हुआ है। यह धारावाहिक सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे प्रसारित होता है। जिसमें बाल क्रिशना (नंदलाला) की भूमिका बाल कलाकार आर्या भद्रा ने निभाया है। उनका यह किरदार लोगों को बहोत पसंद आ रहा है। यह नंदलाला के रुप मे बहोत मोहक दिखाई दे रहे है।

यशोमती मैया का नंदलाला
यशोमती मैया का नंदलाला

आर्या भद्रा (यशोमती मैया का नंदलाला) जीवन परिचय

आर्या की यशोमती मैया का नंदलाला यह पहली धारावाहिक है। आर्या की आयु महज 7 महिने है। वह एक बेबी गर्ल है। धारावाहिक के शुटिंग सेट पर उनके माता पिता उन्हें लेकर आते है। धारावाहिक के सभी कलाकार और क्रु मेंबर उनसे बहोत प्यार करते है। उनका सेट पर बहोत खयाल रखा जाता है।

यह धारावाहिक श्री कृष्ण के बचपन पर आधारित है।  शीर्षक के रूप में, यह भागवत पुराण पर आधारित एक कहानी में मां और पुत्र के बीच स्नेही संबंधों को दर्शाता है। 

यशोमती मैया का नंदलाला
यशोमती मैया का नंदलाला

आर्या के साथ मे इस धारावाहिक में नेहा सरगम  यशोदा, राहुल शर्मा नंद, हिमांशु जिनसी भगवान विष्णु, रोमित राज वसुदेव, दिनेश मेहता भगवान शिव, रिमा ओराह पार्वती इन लोगों ने किरदार निभाया है।

अन्य पढे –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *