Bellbottam movie review

Bellbottam movie review in hindi | बेलबॉटम मुवी रीव्यू इन हिंदी

बेलबॉटम मुवी रीव्यू हिंदी | Bellbottam movie review in hindi

Bellbottam movie review – 19 अगस्त 2021 को बेल बॉटम मूवी थिएटर्स में रिलीज हुए हैं। बेल बॉटम मूवी 3डी में रिलीज हुई है। इसकी वजह से सारे मूवी थियेटर्स काफी देर से बंद पड़े थे। उसे बेल बाटम ने खुलवाए हैं आपको इस मूवी को थिएटर में जाकर जरूर देखना चाहिए। अक्षय कुमार के फैंस के लिए मूवी देख कर बड़ा मजा आऐगा। बेलबॉटम एक अच्छी मूवी है।

Bellbottam movie review
Bellbottom

एक अंडरकवर एजेंट है जिसका नाम बेलबॉटम है। एक प्लेन को अपहरण होता है। वो अंडरकवर एजेंट 210 बंधको को एक गुप्त मिशन के जरिए कैसे मुक्त करता है। इस स्टोरी लाइन पर फिल्म बनीं हुई है। फिल्म की कहानी अच्छी लिखी है। लेकिन मुवी में जो गाने हैं वह कहानी को पूरक लगते नहीं हैं। अगर गाने ना होते तो कहानी में और मजा आता। फिल्म का फर्स्ट आप बहुत ही खिंचा हुआ लगता है और इतना ज्यादा अच्छा भी नहीं है। वह पूरी तरीके से कहानी को सेटल करने मे चला जाता हैं। फर्स्ट हाफ मे दिखाई गई अंडरकवर एजेंट की ट्रेनिंग को और डिटेल में दिखाना चाहिए था।

मूवी का सेकंड हाफ बहुत अच्छा है। वह देखने लायक है। बहुत ही मजा आता है। सेकंड हाफ में रोंगटे खड़े हो जाते हैं मुवी का क्लाइमेक्स जबरदस्त है। फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं। अक्षय कुमार ने अभिनय बढ़िया किया है। उनके अभिनय बहुत ही सस्ता दिखाई देते हैं। उन्होंनें इस टाइप के रोल में महारत हासिल की है। वानी कपूर ने ठीक-ठाक अपना काम किया है।वाणी का मूवी के लास्ट में एक सरप्राइज है।

अक्षय कुमार की बेलबॉटम मूवी में बैकग्राउंड म्यूजिक कीस ने दिया है

मूवी में हुमा कुरैशी भी है। लेकिन रोल बहुत ही छोटा है। छोटा रोल भी उन्होंने अच्छे से निभाए हैं। फिल्म मे लारा दत्ता ने जो इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है वह अच्छा है। फिल्म मे लारा पहचान में नहीं आती ऐसा उनका मेकअप किया है। आदिल हुसैन ने अपना रोल अच्छे से निभाया है। बाकी के सपोर्टिंग एक्टर ने अपना काम ठीक से निभाया हैं।

पूरी फिल्म अक्षय कुमार पर ही डिपेंड है। रंजीत तिवारी फिल्म का निर्देशन अच्छे से करने में सफल हुए हैं। फिल्म में मां और बेटे का रिलेशन अच्छे से दिखाया है। वह हमें मना कर देता है। आप सबको बेलबॉटम मुवी को एक बार जरूर देखना चाहिए।

Bellbottom movie story – यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। एक अनसंग हीरो की कहानी हैं। देश मे लगातार प्लेन हाईजैक करने की घटनाएं बढ़ रही थी। एक प्लेन हाईजैक हो जाता है। उसमें 210 पैसेंजर होते है। प्लेन हाईजैक पर इंदिरा गांधीजी(लारा दत्ता) मीटिंग बुलाती है। वहां संतुक(आदिल हुसैन) उनके एक राॅ ऐजेंट अंशुल मन्होञा(अक्षय कुमार) जिसका निकनेम बेल बाॅटम होता है। उस के ऊपर प्लेन के हाईजेक रोकने की जिम्मेदारी डालते हैं। वो upsc की तैयारी कर रहा होता है। एक प्लेन हाईजेक मे उसकीं मॉ मर जाती हैं। जिसकी वजह से वह राॅ ऐजेंट हो जाता है। उसकी एक राधिका (वाणी कपूर) नाम की पत्नी होती है। अंशुल अपना मिशन कामयाब करेगा क्या इसके लिए आपको फिल्म को देखना पड़ेगा।

Top 10 desh bhakti movie in hindi | टॉप 10 देशभक्ति फिल्में हिंदी

बेलबाॅटम का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है। उन्होंने इससे पहले ‘लखनऊ सेंट्रल’ मूवी का निर्देशन कीया हैं। अक्षय कुमार के साथ रंजीत और एक मूवी ‘मिशन सिंड्रेला’ भी बना रहे हैं। उसमें अक्षय के साथ राकुलप्रीतसिंह नजर आऐगी।

अक्षयकुमार की अपकमिंग मूवी –  मिशन सिंड्रेला, पृथ्वीराज चौहान, रक्षाबंधन, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, सूर्यवंशी, रामसेतु, ओ माय गॉड – 2, महिला मंडली, हेरा फेरी – 3, राउडी राठौर – 2, कमिटमेंट

वाणी कपुर की अपकमिंग मुवी – शमशेरा, चंडीगढ़ करे आशिकी

हुमा कुरैशी की अपकमिंग मूवी – गंगूबाई काठियावाड़ी, हीरा मंडी, वालीमई, मोनिका ओ माय डार्लिंग

Bhuj review in hindi | भुज रीव्यू इन हिंदी

• फिल्म – बेलबॉटम

• रिलीज डेट – 19 अगस्त 2021

• रनिंग टाइम – 123 मिनट

• भाषा – हिंदी

• निर्देशक – रणजीत तिवारी

• लेखक – असीम अरोरा, परवेज़ शेख

• सिनेमैटोग्राफर – राजीव रवी

• एडिटर – चंदना अरोड़ा

• संगीत – अमाल मलिक, तनिष्क बागची,शंतनु दत्ता, कुलवंत सिंग, गुलजार सिंग, मनिंदर

• पार्श्व संगीत – डेनियल बी.जार्ज

• गीतकार – रश्मि विराग, तनिष्क बागची, बब्बू मान, सीमा सैनी, गुलजार सिंग,

• कास्टिंग – अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी,आदिल हुसैन,डॉली आहलूवालिया

• गाने –

1. धूम तारा – जारा खान

2. मर जावा – गुलजार सिंग, आसीस कौर

3. सुखिया –  मनिंदर, जारा खान

4. तुम आओगे – अरमान मलिक

Bellbottam movie review आपको अच्छा लगा तो हमारी वेबसाईट deepakhindi.com को विजिट करते रहिए

2 thoughts on “Bellbottam movie review in hindi | बेलबॉटम मुवी रीव्यू इन हिंदी”

  1. Pingback: Akshaykumar upcoming movies list | अक्षय कुमार अपकमिंग मूवीस लिस्ट - Deepak Hindi

  2. Pingback: नेत्रीकन मूवी रिव्यू इन हिंदी | Netrikann movie review in hindi - Deepak Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *