हेजल गौर

हेजल गौर जीवनी | Hazel gaur biography in hindi

हेजल गौर का स्टार भारत इस टेलीविजन चैनल पर नया पौराणिक शो ‘जय कन्हैया लाल’ की 19 सितंबर 2021 रात 9:30 बजे से शुरू होगा। जिसमें नटखट कान्हा की भूमिका निभाएंगी बाल कलाकार हेजल गौर। उनका हमें इस धारावाहिक में अलग ही रुप देखने को मिलेगा। यह धारावाहिक राधाकृष्ण का प्रिक्वल हैं।

हेजल गौर
हेजल गौर

हेजल गौर जीवन परीचय

जय कन्हैया लाल की शो मे दर्शक श्रीकृष्ण के बालरूप को बहोत ज्यादा पसंद कर रहे हैं नटखट भगवान श्री कृष्ण के रुप में बाल कलाकार हेजल गौर नजर आयेंगे वो इतनी छोटीसी उमर में बेबी मॉडल होने के साथ साथ अक्टरेस भी बन गई हैं। भगवान क्रिशना के किरदार में इन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपको यह बता दे की हेजल सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 14 हजार से भी अधिक फोलोवर्स हैं। इनके सोशल मिडिया अकाउंट को हण्डल माता पिता करते हैं।
हेजल गौर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैं @hazelgaur20 इस पर उनके फोटोज और विडिओ अपलोड करते हैं।

वयस्क क्रिशना की भूमिका सुमैध मुदगावकर निभा रहे हैं। जिन्होंने स्टार भारत की राधाकृष्ण धारावाहिक में भी श्रीकृष्ण की का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को दर्शको ने बहोत प्यार दिया। लोगोने उन्हें बहोत ज्यादा पसंद किया है।

हेजल गौर
हेजल गौर

इस शो मे यशोदा मैय्या का किरदार अदिति सजवान ने निभा रही हैं। वो इसके बारे मे कहती हैं मुझे इसमें काम करने में बहुत इंटरेस्टींग किरदार लगता हैं। क्योंकि इसमें हर भाव आ जाता हैं। बहोत प्यार आता है,जलसी आती हैं हर चीज आती है। ये एक ऐसी मा हैं जिसको बहुत सालों से इंतजार है अपने बच्चे का जब वो बच्चा आता हैं,ओ उसकी लाईफ मे कीतनी खुशियां भर देता हैं। ये पूरा प्रवास हैं क्रिशना और यशोदा के प्यार का।

जय कन्हैया लाल की स्टार कास्ट

यशोदा अदिति सजवान, क्रिशना सूमेध मूदगावकर, देवकी पलक नाझ, कंस अप्रित रंका, बलराम केवीन, शेशनाग बसंत भट, देवी लक्ष्मी मल्लिका सिंग।

अन्य पढें –

जय कन्हैया लाल की धारावाहिक में कन्हैया का किरदार हेजल गौर और सुमेध मूदगावकर निभा रहे हैं

हेजल गौर की उमर दो साल है

जय कन्हैया लाल की धारावाहिक में यशोदा का किरदार अदिति सजवान निभा रहीं हैं

जय कन्हैया लाल की धारावाहिक में देवकी का किरदार पलक नाझ निभा रहीं हैं

2 thoughts on “हेजल गौर जीवनी | Hazel gaur biography in hindi”

  1. Pingback: अदिती सजवान जीवनी | Aditi Sajwan Biography - Deepak Hindi

  2. Pingback: फैजल खान जीवनी | Faisal khan (Dancer) biography in hindi - Deepak Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *