अदिति सजवान

अदिती सजवान जीवनी | Aditi Sajwan Biography

अदिती सजवान जीवन परीचय

अदिति सजवान एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल है। अदिती सजवान का नया टेलीविजन धारावाहिक जय ‘कन्हैया लाल की स्टार’ भारत पर प्रसारित हो गया है। उन्हें यशोदा के रूप में बहुत पसंद किया जा रहा है और वह टेलीविजन शो मेरी डोली तेरे अंगना, जय श्री कृष्ण, मीरा, बालवीर, चिड़ियाघर,अकबर का बल बिरबल आदि के लिए जानी जाती है उन्होंने टेलीविजन फिल्म लक्ष्मी महिमा में भी काम किया है। अदिती ने 2008 में टेलीविजन शो जय श्री कृष्ण से असली लोकप्रियता हासिल की। वह मूल रूप से देहरादून उत्तराखंड की रहने वाली है।

अदिती सजवान
अदिती सजवान

जन्म और परिवार

अदिति सजवान का जन्म 12 फरवरी 1991 को देहरादून उत्तराखंड में हुआ था। वह प्रदीप सिंह और विनीता सजवान की बेटी है। उनके दो भाई बहन है आदित्य सजवान और अमृतसर सजवान। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मास मीडिया (बी एम एम) की डिग्री हासिल की अभिनय उद्योग में अपना करियर बनाने के लिए वह मुंबई महाराष्ट्र चली गई।

अदिती सजवान
अदिती सजवान

करियर

अदिति ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टेलीविजन शो मेरी डोली तेरे अंगना से की थी उन्होंने शो में अर्पिता की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने जय श्री कृष्ण, मीरा, फियर फाइल्स हमारी सास लीला, पिया का घर प्यारा लगे, बालवीर, कभी ऐसे गीत गाया करो, अकबर का बल बीरबल आदि टेलीविजन शो में भी काम किया। उन्होंने टेलिफिल्म लक्ष्मी महिमा में भी काम किया है। अदिती जी को जय श्री कृष्णा 2008 शो में यशोदा मैया की प्रमुख भूमिका के लिए जाना चाहता है और एक बार वह स्टार भारत के नए धारावाहिक जय कन्हैया लाल की मे यशोदा का किरदार निभा रही है और उन्हें उसके लिए बहुत सराहा जा रहा है और उन्हें दर्शक का बहुत प्यार मिल रहा है। अदिति एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना और गायिका है। वह मिस सिलवासा अवार्ड भी जीत चुकी है। वह एक पशु प्रेमी भी है।

अदिती सजवान
अदिती सजवान

पर्सनल लाइफ

अदिती सजवान और अभिनेता जेब खान इन दिनों रिलेशनशिप में है दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया है। अदिती के परिवार वाले उसके रिश्ते से सहमत नहीं है इसलिए उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। आदिती के 26 वें जन्मदिन पर जेब खान ने उन्हें एक हीरे के अंगूठी और एक फ्लैट गिफ्ट किया था।

टेलीविजन

  • 2007 – मेरी डोली तेरे अंगना (अर्पिता) जीती हुई 2008-9 – जय श्री कृष्णा (यशोदा मैया) कलर्स टीवी 2008 – राजकुमार आर्यन (मायाशील) इमेजिन टीवी 2009-10 – मीरा (मीरा) इमेजिन टीवी
  • 2011 – हमारे साथ लीला (कोयल) कलर्स टीवी
  • 2012 – फियर फाइल्स (निखत मरियम निरुशा) ज़ी टीवी
  • 2012-13 – पिया का घर प्यारा लगे (रूप) सहारा वन
  • 2013 – फियर फाइट (संध्या) ज़ी टीवी
  • 2014-12 – बालवीर (नटखट परी) सब टीवी
  • 2014 – सिंहासन बत्तीसी (जयलक्ष्मी) सोनी पल
  • 2014 – एक हसीना थी (नित्य) स्टार प्लस
  • 2014 – चिड़ियाघर (कोयल घोटक नारायण) सब टीवी
  • 2015 – कभी ऐसे गीत गाया करो डिज्नी चैनल
  • 2020 – अकबर का बल बीरबल स्टार भारत
  • 2021 –  जय कन्हैया लाल की (यशोदा मैया) स्टार भारत

अन्य पढें –

1 thought on “अदिती सजवान जीवनी | Aditi Sajwan Biography”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *